अजमेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन हजार के पार


 






अजमेर, राजस्थान के अजमेर जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के पचास से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन हजार को पार गई।



जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. के. सोनी के अनुसार जिले 53 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3550 पहुंच गई। नये मामलों में पुष्कर तिलोनिया के अलावा अधिकांशतः अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े है। इन क्षेत्रों में पुलिस लाइन, वैशाली नगर, अजयनगर, पंचशील, गुलाबबाड़ी, पसंद नगर कोटड़ा, जौन्सगंज, चंद्रवरदाई नगर के क्षेत्र शामिल हैं।



डा सोनी ने बताया कि नये मामलों में हाडारानी बटालियन का एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। जिले में अब तक करीब 80 हजार लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। हालांकि जिले में अब तक 2849 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।