अब सुबह चार घंटे ही खुलेंगी फल-सब्जी और मांस-मछली की दुकानें


 





पटना, बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने रविवार से फल-सब्जी और मांस-मछली की दुकानों को 4 घंटे ही खोलने का आदेश दिया है ।



गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शनिवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से पूरे राज्य में फल-सब्जी और मांस-मछली की दुकानों को सुबह छह से दिन के दस बजे तक ही खोलने का आदेश दिया गया है। फिलहाल अनलॉक-3 की अवधि छह सितंबर तक यह आदेश लागू रहेगा ।



गौरतलब है कि अनलॉक-3 पहले फल-सब्जी और मांस-मछली की दुकानें सुबह छह से 11 बजे तथा शाम में तीन से सात बजे तक खुलती थीं । इस दौरान फल-सब्जी और मांस-मछली की दुकानों में काफी भीड़ देखा जा रहा था । लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हीं हो रहा था ।