सारण में ट्रक पर लदी 270 कार्टन विदेशी शराब बरामद


 





छपरा, बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को ट्रक पर लदी 270 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।



पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि छपरा- सतरघाट राजकीय राजमार्ग संख्या 90 पर पुरसौली पेट्रोल पंप के निकट विदेशी शराब से लदा एक ट्रक खड़ा है और ट्रक के चालक सह-चालक लाइन होटल में खाना खा रहे हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की तलाशी के दौरान 270 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।



सूत्रों ने बताया कि पुलिस के आने की भनक मिलते ही ट्रक का चालक और सह-चालक फरार हो गया। ट्रक पर पंजाब का नंबर अंकित था, जिसके आधार पर पुलिस ट्रक के मालिक और शराब कारोबारी के बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुट गयी है।