कोल्हापुर में 10 नये लोग कोरोना पॉजिटिव


 





कोल्हापुर, महाराष्ट्र में इचलकरंजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश अवाडे के बेटे और पोते सहित 10 लोग शनिवार को कोरोना से संक्रमित पाये गये जबकि 55 वर्षीय सब्जी विक्रेता महिला की मृत्यु हो गयी।



आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विधायक प्रकाश अवाडे के बेटे और पोते सहित कुल दस लोगों के लार की जांच के बाद कोरोना से संक्रमित पाया गया जिससे अब काेल्हापुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 904 हो गयी। इसके साथ ही महिला की मृत्यु के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 13 तक पहुंच गयी।