बांग्लादेश में 2500 से अधिक नए मामले, 38 की मौत


 






ढाका , बंगलादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2520 नये मामले आए जबकि 38 संक्रमितों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारी प्रो. नसीमा सुल्ताना ने शनिवार को नियमित ब्रीफिंग में बताया कि नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा 2,21,178 हो गया जबकि मृतकों की संख्या 2874 हो गयी। इसी अवधि में 1114 मरीज ठीक हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,22,090 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि बंगलादेश में मृत्युदर 1.30 प्रतिशत है जबकि मौजूदा रिकवरी दर 55.20 प्रतिशत है।



 


बांग्लादेश में 2500 से अधिक नए मामले, 38 की मौत