यूपी में हाईस्कूल में फेल होने पर छात्र ने लगायी फांसी


 





प्रयागराज,उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के थरवई क्षेत्र में एक किशोर ने आम के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर लिया।



पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि थरवई क्षेत्र के कुशुगुर गांव निवासी प्रभु गुप्ता (15) ने हाईस्कूल का परीक्षा दिया था। शनिवार को रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें वह फेल हो गया। फेल होने के कारण वह दोपहर से ही गुमसुम सा था।



रात नौ बजे घर से किसी काम का बहाना बनाकर निकला और फिरोज गांधी इंटर कालेज के सामने आम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।



पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि दोपहर रिजल्ट देखने के बाद से प्रभु गुमसुम सा था।