यूपी के इस जिले में कोरोना के कारण नहीं निकलेगी कावड़ यात्रा


 





बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण कावड़ यात्रा नहीं निकाली जाएगी| सभी शिव भक्तों ने अपने घरों पर भगवान शिव शंकर सहित उनके परिवार की पूजा-अर्चना करेंगे|



कांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर साहू ने मंगलवार को यहां बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा आयोजन के प्रमुख सदस्यों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सात जुलाई से शुरू होने वाले सावन मास में मनाए जाने वाला कावड़ यात्रा नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शिवभक्त अपने अपने घरों पर पूजा-अर्चना करेंगे|



गौरतलब है कि जिले में प्रत्येक वर्ष अयोध्या से सरजू नदी का पावन जल लाकर प्रसिद्ध शिव मंदिर भदेश्वर नाथ में सावन शिवरात्रि को जल चढ़ाया जाता रहा है इसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते रहे हैं|