VingaJoy के एसेंशियल प्रोडक्ट्स की नई रेंज के साथ अनलाॅक 1.0





नई दिल्ली, राजधानी में प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों में लाॅकडाउन के नए नियमो पर अमल हो रहा हैं। जहा कुछ लोग काम पर पहले ही लौट चुके है, वही कई अन्य लोग जल्द ही अपने कार्यालय फिर से चालू करने की योजना बना रहे हैं।



NewNormal पर जोर देने और अनलाॅक 1.0 के साथ VINGAJOY ने सुरक्षा उत्पादों की रेंज लाॅन्च की है, जिसमें फेस शील्ड, फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर शामिल है। ब्रांड अपनी नई प्रोडक्ट लाइन के जरिए लोगों को नई आदते जैसे सेफ्टी एसेंशियलस की स्वंय की अपनी बेसिक किट को अपनाने में मदद कर रही है। ये एसेंशियलस उत्पाद अपने घर से निकलने से पहले जरूर साथ ले जाना चाहिए।



सभी तीनों उत्पादो को इनके खास फीचर्स और उपयोगिता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
VINGAJOY के फेस गार्ड में ऐसे वाइजर का इस्तेमाल किया गया है जो उच्च गुणवत्ता के पाॅलीकार्बोनेट मैटेरियल से बना है और यह लचीलापन और पूरे चेहरे की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसे आरामदायक हेडबैंड और फाॅरहेड सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसलिए लंबे समय तक इस्तेमाल के लिहाज से आरामदायक है। यह छोटे कणों, बैक्टीरिया और धूल को रोकने मे मदद करता है और आपके चेहरे को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है।



सांस लेने में आसानी को ध्यान में रखकर VINGAJOY ने फेस मास्क वीएम-10 और वीएम-33 के दो वैरिएंट पेश किए हैं। वीएम-33 फेस मास्क पूरी तरह काॅटन निर्मित है और यह रिवर्सीबल वियर की सुविधा से संपन्न है। यह मास्क पूरी तरह काॅटन से बना है जिसे आरामदायक ईयर लोप के साथ पेश किया गया है। इसकी त्रि-आयामी संरचना एंटी-डस्ट और कीटाणुओं को मास्क के जरिये रोकती है। मास्क का चयन करने वाले लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर हेज-फ्री मास्क यह सुनिश्चित करता है कि इसके फिल्टर के जरिये स्वस्थ हवा आसानी से अंदर जा सके।



VINGAJOY के हैंड सैनिटाइजर तीन अलग अलग आकार 100 एमएल, 200 एमएल और 500 एमएल की बोतलों में हैं, जिन्हें साथ ले जाना आसान है। इनके लिक्विड में मौजूद एल्कोहल कीटाणुओं को पानी के बगैर 99.99 प्रतिशत तक मारने में सक्षम है। यह स्किन को खराब होने से बचाता है और इसके इस्तेमाल से किसी तरह की खुजलाहट नहीं होती है। यह लिक्विड लंबे समय तक खुश्बू पैदा करने वाला और नाॅन-स्टिकी है।



VINGAJOY के सह-संस्थापक ललित अरोड़ा ने इस नई लाइन-अप को जारी करने के अवसर पर कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के साथ लड़ाई में विभिन्न तरह से मदद करने के लिए एमएसएमई की सराहना की है। सुरक्षा उत्पादों, कंज्यूमर टेक उत्पाद, और वोकलफाॅरलोकी प्रोडक्ट्स के निर्माण के साथ अपने देश को आत्म-निर्भर बनाने का हमारा विजन स्पश्ट है। यह पहल निश्चित तौर पर ज्यादा रोजगार सृजित करने और जीडीपी को मजबूत बनाने, मेक इन इंडिया के हमारे मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।’



सुरक्षा उत्पादों की बाजार किल्लत दूर करने और ज्यादा ग्राहकों को सेवा मुहैया कराने के मकसद के साथ कंपनी सभी को वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरे देश से बड़े आॅर्डर लेने के लिए तैयार है।



VINGAJOY के बारे मेंः
वर्ष 2018 में शुरू हुई VINGAJOY का मुख्यालय दिल्ली में है और यह ‘कनेक्टेड उपभोक्ताओं’ तथा ‘’यात्रा पर निकलने वाले लोगों’ की जरूरतें पूरी करने वाली भारत की प्रख्यात गैजेट एक्सेसरी एवं कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स कंपनियों में से एक है। मजबूत आरएंडडी और टेक्नोलाॅजी के सही इस्तेमाल के साथ यह ब्रांड ब्लूटूथ स्पीकर एवं हेडफोन, चार्जर, केबल, प्रोटेक्टर और 125 से ज्यादा एक्सेसरीज जैसे उत्पाद मुहैया कराता है।



कलाकार एवं गायक आयुश्मान खुराना VINGAJOY के ब्रांड एम्बेसडर हैं। ब्रांड के गैजेट को नए जमाने के विभिन्न प्रभावशाली लोगों, बाॅलीवुड कलाकारों और विभिन्न एलबमों द्वारा अपनाया गया है।