सिद्धार्थनगर में दो और कोरोना संक्रमित,संख्या बढ़कर 233 पहुंची


 





सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में गुरुवार को दो महिलाओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है|



मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीमा राय ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में शहर के सरोजिनी नगर मोहल्ले की दो दो महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों महिलाओं को इलाज के लिए कोविड-19 बर्डपुर अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित 233 मरीजों में से 168 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 10 मरजों की मौत हो चुकी है ।



उन्होंने बताया कि जिले में अभी 55 कोरोना एक्टिव मरीज है। इनमें से 32 का कोविड-19 बर्डपुर, 13 का खलीलाबाद छका बस्ती ,दो का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज एक-एक मरीज का लखनऊ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज 246 नमूने जांच के लिए भेजे गए जबकि 5951 नमूनों की जांच प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से 5266 नमूने निगेटिव हैं जबकि 206 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।