सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दी एक और बड़ी राहत




नयी दिल्ली, सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने एक और बड़ी राहत प्रदान की है। सरकार ने उन कर्मचारियों के लिये सरकारी आवासों में रहने की अवधि 15 जुलाई तक बढा दी हैं जिनके आवास की अवधि समाप्त हो चुकी है।



केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला कोविड महामारी को ध्यान में रखकर लिया गया है। इससे पहले सरकार ने यह अवधि 30 जून तक बढाई गयी थी। सरकार ने यह निर्णय कर्मचारियों के अनुरोध मिलने के बाद किया है।



मंत्रालय ने कहा है कि 15 जुलाई के बाद भी आवास खाली नहीं किया गया तो कर्मचारियों को बाजार भाव से किराया तथा क्षतिपूर्ति राशि चुकानी होगी।