रथयात्रा से पहले जगन्नाथ मंदिर का सेवादार कोरोना वायरस से संक्रमित मिला


 





पुरी, ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा से पहले जगन्नाथ मंदिर का एक सेवादार कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाया गया है।

जगन्नाथ मंदिर के वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव से पहले सेवादारों की कोरोना वायरस की अनिवार्य जांच के दौरान यह मामला सामने आया है।

उच्चतम न्यायालय ने केवल पुरी में रथ यात्रा की अनुमति देते हुये आदेश दिया था कि रथ यात्रा महाेत्सव में वहीं सेवादार भाग लेंगे जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी। इसके बाद जिला प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुये सोमवार को 1,143 सेवादारों की कोरोना वायरस की जांच कराई।

पुरी जिले के आधिकारिक पोर्टल पर आज जानकारी दी गई कि केवल एक सेवादार को छोड़कर अन्य सभी सेवादारों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमित पाये गये सेवादार को रथयात्रा से पहले कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिला प्रशासन ने संक्रमित पाये गये सेवादार के संपर्क में आये लोगों की तलाश शुरू कर दी है।