जौनपुर, समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक एवं पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई कोरोना संक्रमण से उबर कर पूर्णत: स्वस्थ हो गये हैं।
पार्टी सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्री ललई को 16 जून को कोराना संक्रमण के कारण लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव मिली है। उनकी हालत भी अब पहले से काफी बेहतर है। डॉक्टरों के मुताबिक अब वह संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
उन्होने बताया कि लॉकडाउन के बाद दौरान विधायक अपने जिले मे शोक संवेदना व्यक्त करने व अन्य राहत केंद्रों पर जाते रहे। उसी दौरान उन्हें कोरोना के लक्षण नजर आए। बुखार आया था और जब उन्होंने टेस्ट कराया तो 16 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। केजीएमयू लखनऊ में भर्ती हो गए थे। इसके बाद परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित हो गये थे जो इस समय स्वस्थ होकर घर आ गये है।
उनके समर्थक और पार्टी के नेता कार्यकर्ता हर दिन एक दूसरे से उनकी सेहत की जानकारी ले रहें थे। समर्थकों ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जिससे व अब पूरी तरह स्वस्थ हो गये है।