कोरोना वायरस से संक्रमित सहायक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत




मुंबई , महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) की यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।



पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई सूर्यकांत जाधव के रूप में की गयी है। वह मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एएसआई के पद पर तैनात थे। श्री जाधव को बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें पीलिया हो गया। तबीयत अधिक खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।



महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि अब तक इस महामारी के कारण राज्य में 47 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 118 पुलिसकर्मियों तथा 883 अन्य सुरक्षाकर्मियों का इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,35,796 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 6283 लोगों की मौत हो चुकी है।