हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 55 नये पॉजिटिव मामलों की पुष्टि


 





शिमला, हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के पैर पसारने के चलते पिछले चौबीस घंटों में 55 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं । इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 727 हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 429 लोगों ने कोरोना को मात दी । राज्य में अब सक्रिय मामले बढ़कर 279 हो गये हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य और नोडल अधिकारी आर.डी.धीमान ने आज यहां दी ।



नये मरीजों में बिलासपुर में पांच, ऊना चार , शिमला पांच, सोलन दो, सिरमौर और मंडी में एक -एक नया मामला सामने आया है। हमीरपुर में कल देर रात 19 और कांगड़ा से 16 नए मामले आये हैं। चंबा में मंगलवार को दो नये मामले आये हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 727 पहुंच गया है। 429 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जबकिं अब सक्रिय मामले 279 हो गए हैं तथा ग्यारह लोग राज्य के बाहर चले गए हैं तथा छह की मौत हो चुकी है।