दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर खुद हुई अस्पताल में भर्ती


 





बेंगलुरु,कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) का एक ऐसा मामला सामने आया है जब दुल्हन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विवाह की रस्मों में शामिल होने के बजाए खुद अस्पताल में भर्ती हाे गयी।



आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक लड़की ने गुरुवार को अपनी लार का नमूना दिया। उसका तमिलनाडु के रहने वाले लड़के से विवाह होने वाला था और विवाह स्थल पर सभी व्यवस्थाओं के साथ तैयारियों चल रही थी। विवाह स्थल पर बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकारियों के पहुंचने हालांकि सभी सकते में आ गए और अधिकारियाें ने दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बताई । इसके बाद दुल्हन ने विवाह की रस्मों को पूरा करने के बजाए अस्पताल में भर्ती हाेने का फैसला लिया।



इसके बाद बीबीएमपी अधिकारियों ने कई अन्य लोगों को भी अस्पताल भेजा जो दुल्हन के संपर्क में आए थे । इन सभी को चिकित्सा निगरानी में रखा गया।