बस्ती में दो और कोरोना पॉजिटिव, संख्या 325 पहुंची


बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंगलवार को दो और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 325 पहुंच गई है।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि आज प्राप्त बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से प्राप्त रिपोर्ट में दो व्यक्तिय कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या 325 पहुंच गई है। अच्छी बात यह रही कि इसमें से 229 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 13 की मौत हो चुकी है ।



उन्होंने बताया कि जिले में शेष 83 कोरोना एक्टिव मरीजो का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती तथा रुधौली में चल रहा है।