एथेंस, विश्व शतरंज की संचालन समिति फिडे ने इस साल सितंबर में रोमानिया में होने वाले विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप को कोरोना के खतरे के कारण शुक्रवार को स्थगित करने का फैसला किया।
कोरोना वायरस के खतरे के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है और कई टूर्नामेंटों को रद्द या स्थगित करना पड़ा है।
फिडे ने अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, “फिडे प्रबंधन बोर्ड ने विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप 2020 के आयोजकों की अपील के मद्देनजर और दुनियाभर में कोरोना के कारण अनिश्चितिता के माहौल को देखते हुए इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है।”
फिडे ने बताया कि टूर्नामेंट का नया कार्यक्रम इवेंट शुरु होने से चार महीने के भीतर जारी किया जाएगा।