स्थिति सही रही तो जल्द शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी




नयी दिल्ली, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि यदि परिस्थितियाँ सही रही तो जून के मध्य से जुलाई के आरंभ तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।



श्री पुरी ने एक ‘फेसबुक लाइव’ सत्र में एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि यदि महामारी नियंत्रण में आ जाती है तो क्या अगस्त-सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जा सकती हैं। इसके उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का संक्रमण हमारे अनुमान के अनुरूप रहता है और हमारी तैयारी पूरी हो जाती है तो हम अगस्त-सितंबर तक क्यों इंतजार करें, हम जून के मध्य या जून के आखिर तक या जुलाई के आरंभ में भी अंतर्राष्ट्रीय परिचालन शुरू कर सकते हैं।



उल्लेखनीय है कि देश में सभी नियमित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से और घरेलू यात्री उड़ानों का परिचालन 25 मार्च से बंद है। विदेशों में फँसे भारतीयों को लाने के लिए ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत सात मई से चुनिंदा मार्गों पर उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन ये नियमित वाणिज्यिक उड़ानें नहीं हैं। इसके अलावा सरकार ने 25 मई से घरेलू यात्री उड़ानों की अनुमति दी है। इसकी शुरुआत एक-तिहाई उड़ानों से की जा रही है।



केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वंदे भारत मिशन और घरेलू उड़ानों के अनुभव से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की तैयारी करने में मदद मिलेगी। संयुक्त राष्ट्र का अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने में जुटा है। जैसे ही परिस्थितियाँ अनुकूल होंगी उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी जायेगी।