यूपी में विदेशों से आये लोगों की स्क्रीनिंग

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विदेशों से आए लोगों की स्क्रीनिंग जारी है। स्वास्थ्य टीम को इस बार 107 लोगों की सूची सौंपी गई है, जो डोर टू डोर जाकर ऐसे लोगों की जांच करेंगे। इसे लेकर पहले भी चार बार सूची जारी की जा चुकी है।


आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार की तरफ से सभी देश-विदेश के नागरिकों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश है। उनकी निगरानी के साथ-साथ खान-पान और सेहत पर भी पूरा ध्यान है। इसके अलावा होम क्वारंटीन किए गए ऐसे लोगों को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मार्च से अब तक विदेश से आए लोगों की निगरानी के लिए जिला मुख्यालय पर सर्विलांस टीम बनाई गई है। इस टीम का काम आसान बनाने के लिए क्षय रोग विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों को भी इनके साथ जोड़ा गया है, जिन्हें होम क्वारंटीन किए गए बाहरी लोगों की स्क्रीनिंग करना है।


जिला सर्विलांस टीम की तरफ से पहली सूची 110, दूसरी 80, तीसरी 140 और चौथी सूची सोमवार को 107 लोगों की सौंपी गई। स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि डोर टू डोर जांच करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने बताया कि सोमवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में जिला सर्विलांस टीम की बैठक हुई। इसमें विदेश से आए लोगों की स्क्रीनिंग के लिए डोर टू डोर जाने का निर्देश दिया गया।


बैठक में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज राय ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए विदेशों से आए शत प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की जानी है। इसलिए स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिंग करें, ताकि कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए। क्षय रोग विभाग के जिला कार्यक्रम समंवयक अनुपम मिश्र के अलावा नितेश राय ने भी संबोधित किया। इन लोगों ने कोरोना से बचाव के तरीके बताए। इस दौरान सर्विलांस टीम से जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।