यूपी में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाया

बहराइच, उत्तर प्रदेश मे बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्त्वों ने मंगलवार को साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश में पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।


पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि लखैया गांव निवासी पंकज सोनी ने घर के बगल में व्यक्तिगत शिव मंदिर बना रखा था जिसमें एक छोटा शिवलिंग था। कुछ अराजक तत्वों ने शिवलिंग को कुएं में डाल दिया। पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये शिव लिंग को कुएं से निकलवाकर फिर से वहीं स्थापित करे दिया है।


उन्होने बताया कि घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर राधा-कृष्ण के मंदिर में कृष्ण भगवान की प्रतिमा को खंडित किया गया जिसे भी सब ठीक करा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन्होंने अराजकता फैलाने की कोशिश की है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एएसपी ग्रामीण, सीओ नानपारा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। किसी ग्रामीण को कोई शिकायत नही है। पुलिस हर स्तर से कार्यवाही में जुटी है।