यूपी मे कोरोना को हराने के लिये, सरकार ने प्रधानों को उनकी ताकत याद दिलायी

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों को उनके अधिकार याद दिलाकर कोरोना को मात देने की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रमुख सचिव पंचायत मनोज कुमार सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर ग्राम पंचायतों को सक्रिय रहने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि महामारी रोकथाम की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की है।


पंचायत राज नियमावली के नियम-47(ख) में ग्राम प्रधान को संक्रामक रोग नियंत्रित एवं निवारित करने की विशेष शक्ति प्रदान की है, लिहाजा कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने को ग्रामीण स्वयं बल गठित करने, अपनी जिम्मेदारी निभाने को स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति को सक्रिय करने की जिम्मेदारी प्रधानों की होगी।


उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुये कहा कि शारीरिक दूरी बनाकर रहने, मास्क लगाने, हाथ धोने, चौपालों पर भीड़ जमा नहीं होने देने, सामाजिक व धार्मिक आयोजन में भीड़ नहीं होने देने, गांवों को सैनिटाइज कराने, खुले में शौच पर रोक लगाने, हैंडपंप पर पानी भरने से पहले और बाद में हैंडपंपों की हत्थी सैनिटाइज कराने, बेसहाराओं को भोजन और बीमारों की दवाइयों तथा गांव में आवश्यक चीजों की आपूर्ति बनवाने की व्यवस्था प्रधान कराएंगे।


गरीबों को राशन का सही वितरण कराने की जिम्मेदारी भी प्रधानों से निभाने की उम्मीद की गई है।