यूपी के इस जिले से इतने कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ, यूपी के एक जिले से चार कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेश के बस्ती में रविवार को कोबिड-19 से संक्रमित चार व्यक्तियो के मिलने से जिले में प्रभावितो की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है।


अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 फखरे आलम ने यहां बताया कि पिछले दिनो बीआरडी मेडिकल कालेज में कोरोना वायरस से संक्रमित हसनैन निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। रविवार को जिन चार व्यक्तियों में कोबिड-19 कोरोना वायरस के लक्ष्ण जांच मे पाये गये है उसमे तीन महिलाये और एक पुलिस कर्मी शामिल है।


सक्रमित चारों व्यक्ति मृतक के करीबी रिस्तेदार है। जिला प्रशासन द्वारा पहले ही नगर पालिका क्षेत्र के तुरकहिया मुहल्ले को हाटस्पाट के रूप मे चिन्हित करके सील कर दिया गया था। रविवार को जो चारों व्यक्ति संक्रमित पाये गये है वे सभी तुरकहिया मोहल्ले के निवासी है।