विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतें बढ़ी, देखिये ताजा रिपोर्ट

जेनेवा, विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतें बढ़ गईं हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16.97 लाख हो गई है तथा इसके कारण


अब तक 1.6 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार विश्वभर में पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के 85679 नये मामले सामने


आये हैं।


डबल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से सबसे अधिक यूरोपी क्षेत्र प्रभावित हुआ है।


इस क्षेत्र में इस वायरस से 8.81 लाख लोग संक्रमित हुए हैं।


वहीं अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में कोविड-19 से अब तक 18


लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1.13 लाख लोगों की मौत हुई है।


डब्लूएचओ ने एक महीना पहले यानी 11 मार्च को कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था।