पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, तीन भारतीयों की मौत, भारत का कड़ा विरोध

नयी दिल्ली,  भारत ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर रविवार को सीमापार से बिना किसी उकसावे के हुई गोलाबारी में तीन निर्दोष भारतीयों


की मौत पर आज पाकिस्तान से कड़ा विरोध व्यक्त किया।


विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को सोमवार को तलब करके उन्हें भारत की ओर से


पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा अकारण गोलाबारी करने पर कड़ा विरोध पत्र सौंपा ।


पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 12 अप्रैल को अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान


पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तीन निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी, जिस पर भारत ने भारी विरोध जताया है।


इससे पहले पाकिस्तान ने भी भारत पर 12 अप्रैल को धुदनियाल, राखचिकरी, चिरिकोट और बरोह सेक्टरों में संघर्ष विराम उल्लंघन करने का


आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने भारतीय राजनयिक को भी तलब किया था।


पाक विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) जाहिद हफीज चौधरी ने कहा कि धुदनियाल सेक्टर में दो साल के


एक बच्चे की मौत हो गई और राखचिकरी और चिरिकोट सेक्टर में दो नागरिक घायल हो गए।


चौधरी ने कहा कि सीमा पर तनाव बढ़ाकर भारत कश्मीर से ध्यान नहीं हटा सकता है।