मुलायम सिंह पर बन रही फिल्म मे क्या है खास ? बायोपिक का टीजर क्यों वायरल ?

नई दिल्ली, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर फिल्म " मैं मुलायम सिंह यादव " बन रही है।


जिसका टीजर वायरल हो रहा है। यह एक बायोपिक है अर्थात आत्मकथा पर आधारित फिल्म है।


बॉलिवुड में पिछले काफी समय से बायॉपिक का दौर चल रहा है।


कई स्पोर्ट्सपर्सन की बायॉपिक्स आने के बाद अब राजनीतिक हस्तियों पर भी बायॉपिक बन रही हैं।


अब  मुलायम सिंह यादव पर एक बायॉपिक आने को  तैयार है। इस फिल्म का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है।


दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक "पीएम नरेंद्र मोदी" के बाद ये दूसरी राजनैतिक बायोपिक है।


मुलायम सिंह, एक एसी शख्सियत हैं जो स्पोर्ट्स मैन के साथ-साथ देश की बड़ी राजनैतिक हस्ती भी है। वह एक प्रसिद्ध पहलवान भी रहें हैं।


टीजर की शुरुआत एक अखाड़े से होती है।  मुलायम सिंह यादव ने पहलवान के तौर पर अपना करियर शुरू किया।


इसलिये टीजर में उनका पहलवान अवतार दिखाया गया।


यह मुलायम सिंह के संघर्ष की झलक है।


फिल्म " मैं मुलायम सिंह यादव" के टीजर के कैप्शन में लिखा है, 'यह एक किसान के बेटे की प्रेरणादायक कहानी है जो एक राज्य का सबसे


बड़ा नेता बन जाता है।'


मुलायम सिंह यादव की आज भी एक बड़ी फैन फालोईंग है। लोग उन्हे संघर्षशील, निडर राजनेता के रूप मे जानतें हैं।


यही कारण है कि उनकी बायोपिक का टीजर इतना वायरल हो रहा है।


फिल्म " मैं मुलायम सिंह यादव" में अमित सेठी, मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कार्णिक, जरीना वहाब हैं।


फिल्म को सुवेंदु राज घोष ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म में म्यूजिक तोषी और शारिब ने दिया है।


https://youtu.be/ElNlKVmnTG0