लाकडाऊन मे कोई भूखा न रहे, ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी : अशोक यादव, महासचिव, प्रसपा
लखनऊ , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने आज लगातार आठवें दिन कोरोना महामारी  तथा लाॅक डाउन के दौरान गरीबों, निर्बलों, असहायों, बेसहारा एवं निराश्रित लोगों को भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी ।

 

 भोजन वितरण कार्यक्रम के आज 8 वें दिन , प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने कानपुर जनपद के  भौती , भीम सेन रोड़ , कल्यानपुर, इंदिरा नगर एवं न्यू सिटी क्षेत्र में अपने हाथों से गरीबों, असहायों, निर्बलों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। सार्थक प्रयास रसोई के द्वारा तैयार किये गये पौष्टिक भोजन के पैकेटों का काफी संख्या मे वितरण  किया गया।

 

अशोक यादव ने बताया कि जो लोग लाॅक डाउन के दौरान अपना व्यवसाय अथवा कोई काम नहीं कर पा रहे हैं उन्हें भी भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि कोई भी गरीब, निराश्रित तथा जरूरमंद व्यक्ति भूखा न रहने पाए।

 

भोजन वितरण कार्यक्रम में आर के यादव, राजपाल यादव, ए0 के0 यादव , विजय यादव आदि ने भी सहयोग किया।