कोरोना के ये चौंकाने वाले नये लक्षण , पैरों के रास्ते हमला करता है घातक वायरस?

मैड्रिड, अभी तक आप कोरोना वायरस की पहचान जिन लक्षणों से होती थी, उनमें प्रमुख थे खांसी, बुखार, थकान, फ्लू, जुकाम या फिर कुछ एलर्जी। लेकिन अब यूरोप के डॉक्टरों ने अपने यहां कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों में कोरोना वायरस का नया लक्षण देखा है। 


डॉक्टरों ने कहा है कि ये पैरों के जरिए भी आपको निशाना बना सकता है। स्पैनिश त्वचा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कई COVID-19 रोगियों ने एक साथ अपने पैरों पर बैंगनी रंग के घावों को देखा है। ये घाव छोटे बच्चे और टीनएजर्स में देखे जाते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक कई बार ये घाव चिकनपॉक्स के निशान जैसे दिखते हैं। इस तरह के घाव पैर की उंगलियों के आसपास निकलते हैं।


स्पेन में डॉक्टरों के संगठन जनरल काउंसिल ऑफ कॉलेजेस ऑफ पोडियाट्रिस्ट (CGCOP) का कहना है कि सबसे पहले पैर में अगर छोटे-छोटे लाल या गुलाबी घाव दिखने लगे तो समझ जाना चाहिए कि कोरोना वायरस का हमला होने वाला है। इसके ठीक बाद वो सारे लक्षण दिखने लगेंगे जो कोरोना वायरस के संक्रमण पर होते हैं।