कोरोना जांच अब होगी बिल्कुल मुफ्त, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

नई दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या को रोकने की दिशा मे सुप्रीम कोर्ट ने आज सरकार को महत्वपूर्ण निर्देश


दियें हैं।


कोरोना टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से सरकार को कहा कि जांच फ्री में होनी चाहिए।


एक सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार को एक ऐसी प्रक्रिया बनानी चाहिए जिससे जो लोग प्राइवेट लैब में अपना टेस्ट कराने


जाएं, उनका पैसा रिइम्बर्स किया जा सके।


कोर्ट के अनुसार, निजी लैब को इस घातक वायरस की जांच के लिए पैसे लेने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।


जांच में लगे पैसों के रिइम्बर्समेंट के लिए सरकार की ओर से तंत्र बनाया जाना चाहिए।


इसके अलावा, कोर्ट ने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर भी कंसर्न जाहिर किया।


कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना से लड़ाई में योद्धा हैं। उनकी और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा बेहद जरूरी है।


इस बीच, 24 मार्च को ICMR ने उन प्राइवेट लैब्स की सूची जारी की थी, जिन्हें कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए चुना गया है।


निजी लैब्स में इस टेस्ट को कराने में कुल 4500 रुपये का खर्च पड़ता।


जब कि, कोरोना टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से सरकार को कहा कि जांच फ्री में होनी चाहिए।