जौनपुर मे 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पाँच किलो प्रति यूनिट मिलेगा मुफ्त चावल

जौनपुर,  उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिला प्रशासन ने सभी प्रकार के कार्डधारकों को 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पाँच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से मुफ्त चावल का वितरण किये जाने की घोषणा की है।


जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि देश में जब से लाकडाउन घोषित हुआ है तब से जिले में 792652 राशनकार्ड धारकों में से अब तक कुल 695386 कार्डों पर राशन का वितरण पूर्ण हो चुका है। जिले में अंत्योदय कार्ड धारक शहर और गांवो कुल मिलाकर 125572 में से 117006 अंत्योदय कार्ड धारको को और पात्र गृहस्थी के 627905 में से 578580 पात्र गृहस्थी कार्डों पर वितरण पूर्ण हो चुका है।


उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में 4922 अंत्योदय कार्ड धारकों में से 4705 अंत्योदय कार्डों पर वितरण, पात्र गृहस्थी के 41205 कार्ड में से 37714 कार्डों पर वितरण पूर्ण हो चुका है , जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 120550 अंतोदय कार्ड धारकों में से 112301अंत्योदय कार्डों पर, 626905 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में से 540866 पर वितरण पूर्ण हो चुका है। नगरीय क्षेत्रों में 92 और ग्रामीण क्षेत्रों में 87.30 प्रतिशत कार्डों पर वितरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रॉक्सी के आधार पर 12 अप्रैल को सभी कार्ड कार्डों धारकों को राशन मिलेगा जिनका अंगूठा मशीन से मैच ना होने के कारण राशन नहीं दिया जा सका है।