इस देश मे कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20000 के पार ?

मैड्रिड , कोरोना जानलेवा विषाणु के कारण होने वाली मौत के मामले में संख्या बीसहजार को पार कर गई है।


स्पेन में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 565 लोगों की मौत के कारण यहां इस संक्रमण के कारण मरने वालों


की संख्या बढ़कर 20043 हो गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना के 4500 नये मामलों की पुष्टि होने के कारण इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1.92 लाख हो गई है।


वहीं इससे संक्रमित लगभग 7500 लोग को ठीक होने के बाद बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है और अब तक देश में कोरोना संक्रमण से लगभग 97000 लोग ठीक हुए हैं।


स्पेन इस जानलेवा विषाणु के कारण होने वाली मौत के मामले में अमेरिका और इटली के बाद दुनियाभर में तीसरे नंबर है। स्पेन में कोविड-19 को लेकर घोषित हाई अलर्ट को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।