
चंडीगढ़, हरियाणा में कोरोना से संक्रमित मरीजों के आज 23 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इनकी कुल संख्या बढ़ कर 119 तक पहुंच गई है। वहीं इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है और 15 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज यहां जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में इस तरह कोरोना के अब सक्रिय मामले अब 104 हैं। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ा अब 19629 तक पहुंच गया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों की संख्या भी बढ़ कर 812 हो गई है।