ईरान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80000 के पार

तेहरान, ईरान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 80000 के पार पहुंच गई है और अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हुयी है।


ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना 1374 नये मामले सामने आने के कारण इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 80868 हो गई है। मत्रालय के जन सम्पर्क एवं सूचना केंद्र के प्रमुख कियानुश जहानपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 73 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5031 हो गई है।


उन्होंने बताया कि देश में अब तक 55987 लोग ठीक हुए हैं तथा 3513 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।उन्होंने बताया कि अब तक 330137 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है। पश्चिम एशियाई देश कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित होने वाले देशों में शामिल है।