देश और प्रदेश मे होने वाली कई महत्वपूर्ण परीक्षायें टली, मिलेगा इतना समय

नई दिल्ली , देश और प्रदेश मे होने वाली कई महत्वपूर्ण परीक्षायें टाल दी गईं हैं।


कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


जहां एक ओर मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा, यूजीसी नेट, नीट व इग्नू पीएचडी समेत कई परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 भी टाल दी है। ये परीक्षा 22 अप्रैल को प्रस्तावित थी।


मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया, ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को कई परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि को स्थगित करने के लिए कहा गया है। इनमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), यूजीसी नेट, इग्नू पीएचडी, आइसीएआर परीक्षा, एनसीएचएम-जी और प्रबंधन विषय में दाखिले के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं।’ इन सभी परीक्षाओं की अंतिम तिथि एक महीने के लिए बढ़ा दी गई है।


सूत्रों के अनुसार, इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने 30 अप्रैल से शुरू होने वाली सत्रंत परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। इसके लिए लेट जुर्माना नहीं लिया जाएगा। छात्र जून की सत्रंत परीक्षा के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।