अंबेडकर जयंती के दिन अंबेडकरवादियों की गिरफ्तारी पर, सुप्रीम कोर्ट पर उठे सवाल

नयी दिल्ली, अंबेडकर जयंती के दिन अंबेडकरवादियों की गिरफ्तारी पर, सुप्रीम कोर्ट पर बड़े सवाल उठे हैं।


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा और अम्बेडकरवादी लेखक आनंद तेलतुुंबड़े की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है।


माकपा पोलित ब्यूरो ने आज जारी बयान में कहा कि इन दोनों को भीमा कोरेगांव हिंसा में फंसाया गया लेकिन उच्चत्तम न्यायालय ने कोरोना वायरस के बावजूद इनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई।


बयान में कहा गया है कि इन दोनों को अम्बेडकर जयन्ती के दिन गिरफ्तार किया गया जबकि आंनद तेलतुंबड़े खुद बाबा साहब के परिवार से हैं।


पार्टी ने उच्चतम न्यायालय से इनकी जमानत याचिकाओं पर फिर से विचार करने और उनके साथ न्याय करने की मांग की है।