कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये यूपी सरकार ने दी इतने करोड़ की धनराशि

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास कार्य एवं यहां से शीघ्र उडा़न भराने के लिए चार करोड़ 45 लाख 74 हजार 711 रुपये की प्रदेश सरकार ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस राशि से हवाई अड्डे परिसर में स्थित परिषदीय विद्यालयों का ध्वस्तीकरण कर उसे अन्यत्र स्थापित किया जाना है। उसके लिए 32.64 लाख एवं 51.62 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं! इसमें पम्प हाउस के ध्वस्तीकरण के लिए 2 लाख 40 हजार 640 रुपये स्वीकृत किये गए हैं।


इसके अलावा परिसर में अनुसूचित प्राईमरी पाठशाला नरायनपुर के ध्वस्तीकरण के लिए समाज कल्याण विभाग को 1.92 लाख दिये गये हैं। जबकि इस परिसर में स्थित एक मंदिर के ध्वस्तीकरण के लिए लोक कल्याण विभाग को 2.29 लाख जारी किया गया है। इसके अलावे एयरपोर्ट पर 11 केवीए बल्क पावर सप्लाई स्टेशन की स्थापना के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कसया को तीन करोड़ 55 लाख 87 हजार 71 रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। यह काम शुरू हो चुका है।