वृंदावन पुलिस और एसओजी ने पकड़ा 25 हजार का इनामी लुटेरा 


मथुरा । थाना वृन्दावन क्षेत्र स्थित कस्बा चौमुंहा के पास दिनदहाड़े बैंक एजेंट में चाकू मारकर घायल करने के बाद नगदी लूटने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को वृंदावन पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया । बताते चलें कि विगत 14 फरवरी को कलैक्शन करके लौट रहे बैंक एजेंट में बाइक सवार बदमाशों ने बढौता - चौमुंहा मार्ग पर चाकू मारकर नगदी से भरा हुआ थैला लूट लिया था । पुलिस ने एक लुटेरे को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था । जबकि उसके साथी फरार चल रहे थे । फरार लुटेरों पर 25 - 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था । एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के निर्देशन में पुलिस इनामी बदमाशों को पकड़ने में जुटी हुई थी । उसी दौरान कोतवाली प्रभारी वृंदावन संजीव दूबे और एसओजी टीम प्रभारी सुल्तान सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी लुटेरा सुनरख के पास खड़ा हुआ है । जानकारी होते ही एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा के पर्यवेक्षण तथा सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी संजीव दूबे - चौकी प्रभारी मथुरागेट राजवीर सिंह और एसओजी प्रभारी सुल्तान सिंह टीम के साथ सुनरख मार्ग पर पहुंच गये और घेराबंदी करके 25 हजार के इनामी लुटेरे भोजपाल पुत्र परमा ठाकुर निवासी अगरयाला थाना शेरगढ जिला मथुरा को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए शातिर के पास से एक तमंचा - कारतूस और लूट के 12 सौ रुपए बरामद हुए हैं । 
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद पकड़े गए इनामी लुटेरे के साथी अंश कुमार उर्फ अंशू कुमार उर्फ कालू उर्फ मलरू पुत्र इम्मन लाल निवासी दरियापुर थाना विल्लहोर जिला कानपुर नगर को चोरी की बाइक - एक तमंचा - कारतूस और लूट के 49 हजार 650 रूपए समेत दबोच लिया था । इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए इनामी बदमाश के दूसरे साथी ताराचन्द पुत्र प्रमोद सिंह निवासी मोहल्ला मनी थोक कस्बा चौमुंहा थाना वृन्दावन को लूट के 12 सौ रुपए और पीडि़त बैंक एजेंट के पैन कार्ड समेत विगत 22 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था । इसके बाद 24 फरवरी को पुलिस ने पकड़े गए शातिर के तीसरे साथी बलराम पुत्र इन्दर पाल निवासी शिव मन्दिर अखाड़ा के पास गीता कॉलोनी इस्लामाबाद पलवल ( हरियाणा ) मूल निवासी गांव तरौली थाना छाता जिला मथुरा को लूट के 11 सौ 80 रुपए समेत गिरफ्तार कर लिया था । एसपी क्राइम राधेश्याम रॉय ने बताया कि अभी पकड़े गए इनामी लुटेरे के साथी सागर उर्फ रावण पुत्र योगेन्द्र गुर्जर निवासी पिंघौर थाना सदर जिला पलवल ( हरियाणा ) और संजय फरार चल रहे हैं । कहा कि फरार बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । पुलिस ने पकड़े गए इनामी बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया है ।