लखनऊ में कॉल सेंटर पर छापा, यौनवर्धक प्रतिबंधित दवा के नाम पर हो रही थी ठगी

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने तालकटोरा क्षेत्र से पुलिस ने फर्जी फार्मेसी कॉल सेंटर का संचालन करने वाले गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर तालकटोरा थाना प्रभारी धन्नजय सिंह ने सेक्टर.6 में एक मकान के बेसमेंट में छापा माकर फर्जी फार्मेसी कॉल सेंटर संचालन करने वाले गिरोह के 12 सदस्यों मेहराम, फरमान शेख,उमर,शाहबाज खां,परवेज,सैय्यद वाकर अब्बास,महमूद शेख,इमरामुल,नीरज थापा, सोमिन्थ और यामिन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी मुम्बई, मेघालय और बैंगलौर के रहने वाले हैं।


उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से कॉल सेंटर के काम आने वाले 18 लैपटॉप, 30 हेडफोन और अन्य उपकरण आदि बरामद किए गये। गिरोह के सदस्य यौनवर्धक प्रतिबंधित दवा के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तार लोगो ने पूछताछ पर बताया गिरोह सरगना मुम्बई के मलाड इलाके का रहने वाला सांई सुन्दर सरोज राव है और उसी के निर्देशन पर यह फर्जी फार्मेसी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था। पुलिस उसके बोर में पता लगा रही है।


इस बीच थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि कॉल सेंटर ललित श्रीवास्तव के मकान के बेसमेंट में बना रखा था। ये लोग 65 हजार रुपया प्रति माह मकान मालिक को किराया देते थे। इस सिलसिले में मकान मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।