यूपी सरकार का बड़ा फैसला,गांधी की 150वीं जयंती पर होगा ये बड़ा काम

लखनऊ, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कल 2 अक्तूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है जो लगातार 36 घंटे तक चलेगा ।


विषेष सत्र में राज्य सरकार अपने काम गिनायेगी तो विपक्ष सरकार की कथित नाकामी को सामने रखेगा । सरकार ने सभी विभागों को अपने काम का ब्योरा तैयार कर संबंधित विभाग के मंत्री को पूरी तैयारी से आने को कहा है । इस विषेष सत्र में गरीबी,भूखमरी,स्वास्थ्य ,बिजली ,पानी समेत अन्य महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होगी ।


दूसरी ओर विपक्ष का कहना है कि गांधी को आंकड़ों से नहीं समझा जा सकता । सरकार तो आंकड़ेे पेश करेगी और चर्चा भी उसी पर ही होगी ।