राष्ट्रपति ,उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी सहित विभिन्न नेताओं ने महात्मा गांधी और शास्त्री को किया नमन

नयी दिल्ली,राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न नेताओं ने  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए याद किया।
श्री कोविंद ने टि्वटर पर लिखा , “गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का है। उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है। वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे।”


राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। वे भारत के एक महान पुत्र थे, जिन्होंने हमारे देश की पूरी लगन और समर्पण के साथ सेवा की। उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा और साहसिक नेतृत्व आज भी पूरे देश के लिए एक प्रेरणा का स्रोत हैं।”


श्री नायडू ने गांधी जी को याद करते हुए ट्वीट किया, “मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। गांधीजी की स्वतंत्रता, गरिमा और समानता के सिद्धांत समय सीमा तक सीमित नहीं हैं। उनके पास सार्वभौमिक व्यवहारिकता और कालातीत मूल्य थे। सत्य-अहिंसा के सिद्धांतों और राष्ट्र की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, शौर्य और अन्याय की मुखालफत करने की साहस ने उन्हें दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ नेता बना दिया।”


उन्होंने कहा, “भारत लगातार महात्मा गांधी के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेता है। सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक 'स्वच्छ भारत कार्यक्रम' या 'क्लीन इंडिया प्रोग्राम' गांधीजी के सपनों को साकार करने की पहल है। भारत खुले में शौच मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त करते ही एक बड़ा मील का पत्थर को पार कर लेगा। गांधी जी ने एक आत्मनिर्भर भारत, गरीबी, भेदभाव और सामाजिक बुराइयों से मुक्त एक ऐसे देश की कल्पना की, जिसे दुनिया में गौरव और सम्मान मिले।”


उन्होंने कहा, “ इस गांधी जयंती पर हम देश में सामंजस्य स्थापित करने, स्वच्छता और समृद्धि के लिए उनके दृष्टिकोण को मिलकर साकार करने का संकल्प लें।”


उपराष्ट्रपति ने लोगों से गांधी के सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील करते हुए कहा, “ आज जब हम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मना रहे हैं, हमें अपने जीवन में गांधी जी द्वारा स्थापित आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करना चाहिए, रोज़मर्रा के जीवन में अभीष्ट परिवर्तन लाना चाहिए। राष्ट्रपिता को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”


उन्होंने कहा, “गांधी जी एक विराट पुरुष थे जिनमें एक प्राचीन संत की दार्शनिकता तथा एक सामाजिक कार्यकर्ता का संकल्प और निष्ठा का अद्भुत संगम था। महात्मा गांधी ने सात गंभीर अपराधों से बचने की सलाह भी दी है - बिना काम किये अर्जित संपत्ति, अंतरात्मा के बिना उपभोग, चरित्र के बिना अर्जित ज्ञान, नैतिकता बिना व्यापार/व्यवसाय, मानवता से रहित विज्ञान, त्याग बिना धर्म तथा सिद्धांत विहीन राजनीति, ये मूलत: हमारी नैतिकता की कसौटी है। अहिंसा मनुष्य के हाथों में सबसे प्रभावी शक्ति है। यह मानव मेधा द्वारा बनाये गये सबसे विनाशकारी हथियार से भी अधिक शक्तिशाली है। भारतीय के रूप में यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि संयुक्त राष्ट्र ने 02 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्वीकार किया है। औपनिवेशिक शोषण और दमन के विरूद्ध संघर्ष में सत्य और अहिंसा पर गांधी जी के विश्वास ने, मार्टिन लूथर किंग (जूनियर), नेल्सन मंडेला जैसे विश्व के अनेक नेताओं पर स्थायी प्रभाव डाला। ”


उपराष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए ट्वीट किया, “ शास्त्री जी ने सार्वजनिक जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, कर्मठता और नेतृत्व क्षमता के अनुकरणीय मानदंड स्थापित किए। शास्त्री जन भाषा में जन संवाद करते थे, जन भावनाओं को समझते थे। सक्षम प्रशासक के रूप में उन्होंने कड़े निर्णय लिए और उनका सफलतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित किया। उन्होंने जिन नैतिक मूल्यों को स्थापित किया वे आज भी प्रासंगिक हैं और भावी पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय रहेंगे।”


श्री नायडू ने युवाओं और विद्यार्थियों से शास्त्री जी के जीवन, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने का आग्रह करते हुए देश के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण भाव को जीवन में आत्मसात करने की अपील की।


श्री मोदी ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। हम महात्मा गांधी के प्रति मानवता के लिए उनके सार्वकालिक योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर हम उनके सपनों को साकार करने और धरती को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने की प्रतिज्ञा करते हैं।”


उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा, “ 'जय जवान जय किसान' के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।”


केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, “ महात्मा गांधी जी एक ऐसे महामानव थे जिनके दर्शन और विचार आज भी उतने ही शाश्वत और अटल हैं। पूज्य बापू के विचारों और आदर्शों से हर व्यक्ति में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है। समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन।”


श्री शाह ने कहा, “ बापू के सिद्धांतों को धरातल पर लाने के लिए गत पांच वर्षों से मोदी सरकार पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। बापू ने जिस स्वच्छ, समृद्ध और विकसित भारत का सपना देखा था, आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह नया भारत उसको साकार करने के लिए द्रुत गति से अग्रसर है।”


केन्द्रीय गृह मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए ट्वीट किया, “श्री लाल बहादुर शास्त्री जी सच्चे अर्थों में भारत रत्न थे, उन्होंने अपनी ईमानदारी, सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ संकल्प से भारत का नेतृत्व किया। गुदड़ी के लाल शास्त्री जी ने न सिर्फ देश के वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया बल्कि किसानों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए भरसक प्रयास किये।”


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, “ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस देश की नियति को आकार देने में उनके जबरदस्त योगदान के लिए हम उन्हें नमन करते हैं। बापू को उनकी जयंती पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।”


श्री सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए ट्वीट किया, “ सादगी एवं ईमानदारी की प्रतिमूर्ति एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन। मैं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें प्रणाम करता हूं।”