कई देशों के लेखक कलाकार भाग लेंगे टैगोर महोत्सव में

नयी दिल्ली,  रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय चार से दस नवम्बर तक भोपाल में टैगोर की स्मृति में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव 'विश्व रंग' आयोजित कर रहा है।


इसका उद्घाटन साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात साहित्यकार रमेशचन्द्र शाह और चित्रा मुद्गल तथा वयोवृद्ध आलोचक धनंजय वर्मा करेंगे।


इस महोत्सव के सिलसिले में ही शुक्रवार को यहां टैगोर समेत 12 नोबल पुरस्कार विजेता कवियों पर भी साहित्य अकादमी में एक कार्यक्रम होने जा रहा है।