अचानक प्याज हुआ इतना महंगा.....

नई दिल्ली, इस साल बाढ़ की वजह से ज्यादातर प्याज उत्पादक राज्यों में प्याज की नई फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इसकी वजह से प्याज की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. व्यापारी प्याज का स्टॉक जमा कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कीमत में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है.


बीते एक सप्ताह में प्याज के दाम  में दोगुनी बढ़ोतरी हो चुकी है. आम आदमी के किचन बजट को झटका देते हुए प्याज अब 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गया है. करीब एक सप्ताह पहले यह 40-45 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था. आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.


एक अग्रेज़ी अख़बार ने अपनी एक रिपोर्ट में खुदरा दकानदारों से बात करने के बाद लिखा है कि प्याज उत्पादन करने वाले राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति की वजह से प्याज की कीमतों में इतनी तेजी देखने को मिल रही है. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक और अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों से उत्तर भारत में प्याज की नई फसल की सप्लाई नहीं हो पा रही है.