इस्लामाबाद, आखिर पाकिस्तान ने अपनी सरकार की नाकामयाबी को स्वीकार कर लिया है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री ब्रिगेडियर इजाज अहमद शाह ने अपनी सरकार की नाकामयाबियों को स्वीकार करने वाला एक बयान देते हुए कहा है कि कश्मीर पर दुनिया को पाकिस्तान पर नहीं बल्कि भारत पर भरोसा है।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल हम न्यूज से श्री शाह ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान पर भरोसा नहीं है।
हम कहते हैं कि भारत ने कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया है और वहां के लोगों को दवाइयां भी नहीं दे रहा है लेकिन लोगों को हम पर भरोसा नहीं है।
वे भारत पर भरोसा करते हैं।”
उन्होंने कहा, “ सत्तारूढ़ दलों ने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने पाकिस्तान का नाम खराब किया और लोगों को लगता है कि हम एक गंभीर देश नहीं है।”
श्री शाह से जब पूछा गया कि ऐसे नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुर्शरफ के साथ-साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं?
इस पर उन्होंने कहा, “सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं।
पाकिस्तान को अब आत्मचिंतन करना चाहिए।”
श्री शाह का बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही वहां के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि भारत ने कश्मीर को बंदी गृह में परिवर्तित कर दिया है।
भारत ने हालांकि श्री कुरैशी के बयान का खंडन करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा था और कहा था कि वैश्विक आंतकवाद का केंद्र पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पर मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है।
भारत के इस फैसले की कई देशों ने सराहना की है।