इस कांग्रेस विधायक का डांस खूब हो रहा वायरल....

बैतूल,  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक कांग्रेस विधायक का आदिवासी युवाओं के साथ उन्हीं के परिवेश में किया जा रहा नृत्य संबंधित वीडियाे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


वीडियो में भैंसदेही विधायक धरमू सिंह सिरसाम सफेद धोती, पीला कुर्ता और उस पर कत्थई जैकेट, सिर पर आदिवासी साफा और हाथ में लाठी लेकर नृत्य कर रहे हैं। वीडियो भैंसदेही में कल आयोजित विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय आयोजन का है।


श्री सिरसाम कल जब इस कार्यक्रम में पहुंचे तो अपने सामाजिक परिवेश के ढोल धमाकों की धुन पर युवकों को डांस करते देख खुद को रोक नहीं सके और करीब आधे घंटे तक आदिवासी समाज के प्रसिद्ध ढंढार नृत्य का लुत्फ उठाया।