यूपी में में जबरदस्त मुठभेड में ईनामी बदमाश ढेर...

बागपत, उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गिरोह का फरार सरगना 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश संदीप मारा गया । 


पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डे ने यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद खेकडा पुलिस मुबारिकपुर इलाके में फरार बदमाशों तलाश में गस्त पर थी। इस दौरान फरार बदमाश संदीप बावरिया का सामना हो गया गया। खुद को घिरा देख संदीप ने पुलिस पर गोली चलाई और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया । घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। उसके पास से हथियार बरामद किया गया है।


उन्होंने बताया कि संदीप दिल्ली का रहने वाला था और उसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती आदि के 15 मामले दर्ज हैं । उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि यह कल हुई मुठभेड़ में इसके तीन साथी बुलंदशहर निवासी हसमुदीन, अरविन्द और दिल्ली निवासी संजय कुमार घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था जबकि संदीप समेत दो बदमाश फरार हो गये थे।